खेड़ा गांव में हिन्दू क्रांति दल युवा मोर्चा की ओर से रविवार को तीन दिवसीय भंडारे का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिवभक्तो को हलवे का प्रसाद बांटा गया। प्रदेश संयोजक अर्जुन सैनी ने कहा कि सावन माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की सेवा करने से बड़ा पुण्य प्राप्त होता है। इसलिये देश के सभी वर्गों के युवाओं को इस तरह की सेवाओं में हिस्सा लेना चाहिये। मौके पर मनोज सैनी, विपुल गर्ग, मोहित पाल, अर्जुन सैनी, मोनू, अनुराग, सोनू, आकाश, दीपक, बंटी, कन्हैया, प्रमोद, विपिन, उमंग, आर्यन, अनिकेत, बसंत आदि मौजूद रहे।
About Hindu kranti dal हिन्दू धार्मिक स्थलो का संरक्षण एवं संर्वधन करना तथा गौवंश की रक्षार्थ कार्य करनाए हिन्दूस्तान को हिन्दू राष्ट्र बनाने हेतू कार्य करना एवं समान नागरिक संहिता को समस्त हिन्दूस्तान में लागू करने का प्रयास करनाए हिन्दू समाज में जनजागृति लाना व समाज और देश रक्षा हेतू प्रेरित करनाए अस्त्र शस्त्र एवं शास्त्र शिक्षा एवं सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवानाए समस्त भारतवर्ष को आतंकवाद मुक्तराष्ट्र बनाने का प्रयास करनाए युवा पिढ़ी के चारित्रिक विकास हेतू समय कृ समय पर विचार गोष्टियाए प्रतियोगिताओंए पुस्ताकालय निर्माणए काव्य गोष्ठिया आयोजित करनाए समय कृ समय पर विभिन्न अवसरों पर भण्डारेध्लंगरध्संत समागमध्भक्ति संगीत संध्या का आयोजन करनाध्शिक्षा का बाजारीकरण रोकना तथा युवा पीढ़ी का उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करनाए निर्धन व गरीब कन्याओं का विवाह करना तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का रोकनाए जातिगत आधार पर बनाई गई आरक्षण व्यवस्था की समाप्ति हेतू प्रयास करनाए भष्टाचार एवं समस्त बुराईयों को जड़ से समाप्त करने हेतू प्रयास करनाए आर्थिक व्यापार निति समान रखने हेतू प्रयत्न...
Comments
Post a Comment